आज समाज डिजिटल, ऊना:

आजादी के अमृत महोत्सव ओर आयुष्मान भारत योजना के तहत आज खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन सामुदायिक भवन बसदेहड़ा में किया गया। स्वास्थ्य मेले की अध्यक्षता छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की। इस स्वास्थ्य मेले में 654 लोगों का पंजीकरण किया गया। 56 लोगों को स्वास्थ्य कार्ड व 5 लोगों को गोल्डन कार्ड जारी किए गए।

टेली मेडिसिन के माध्यम से टांडा के डॉक्टरों से 12 लोगों ने की चिकित्सीय सलाह

12 लोगों ने टेली मेडिसिन के माध्यम से टांडा के डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह की। इसके अतिरिक्त 54 लोगों के मोतियाबिंद स्क्रीनिंग, 19 व्यक्तियों का हाई बीपी तथा 34 लोगों के मधुमेह की जांच की गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया। इस स्वास्थ्य मेले में पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाई गई। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोगों को उनके घरद्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सरकार प्रमुख उद्देश्य है। सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक चलाने की घोषणा की है, जो प्रत्येक विस क्षेत्र में घर-द्वार पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी।

मोबाइल क्लीनिक में बेसिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जरूरी उपकरण के साथ एक डॉक्टर भी तैनात

इस मोबाइल क्लीनिक में बेसिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जरूरी उपकरण के साथ एक डॉक्टर भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल क्लीनिक से विशेष रूप से दूर-दराज के निवासियों का लाभ मिलेगा। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. मंजू बहल ने छठे राज्यवित्तोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती का स्वागत किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की जारी विभिन्न योजनाओं की विस्तापूर्वक जानकारी भी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, निदेशक खादी बोर्ड सागर दत्त भारद्वाज, निदेशक कांगड़ा बैंक बलवंत ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष अंजू वाला, उपाध्यक्ष अजय सोनी, बीजेपी शहरी ईकाई बसदेहडा के पंडित हरीश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिधू, रिटायर्ड एमओएच डॉ निखिल शर्मा, कार्यकारी बीएमओ बसदेहड़ा जतिंद्र पाल सिंह, डॉ बलराम धीमान, समाज सेवी संजीव सोनी सहित एमसी मैहतपुर के पार्षदगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

3 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

Connect With Us : Twitter Facebook