Beti Bachao-Beti Padhao campaign : महिला एवं बाल विकास विभाग की एसीएस अमनीत पी कुमार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर की वीसी

0
176
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
  • सरकार ने बेटियों के लिए चलाई कल्याणकारी योजनाएं : अमनीत पी कुमार

Aaj Samaj (आज समाज), Beti Bachao-Beti Padhao campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अमनीत पी कुमार ने कहा कि सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है। हरियाणा सरकार ने बेटियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चला रखी है। धीरे-धीरे समाज में इसका सकारात्मक असर भी दिखने को मिल रहा है। श्रीमती कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रही थी।

सबसे पहले उन्होंने राज्य में विभिन्न पंजीकरण इकाइयों में जन्म पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जन्म के समय ही पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सबसे मुख्य भूमिका शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की है। यह तीनों विभाग मिलकर लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कहीं भी पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया जाए। उन्होंने इस संबंध में न्यायालय में चल रहे मामलों के की भी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करने के लिए हम सभी को पूरी तरह संवेदनशील होकर कार्य करना होगा। हमें किसी भी हालत में बेटियों को सुरक्षित रखना है।

इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव तथा डॉ. हर्ष चौहान मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Cleanliness Campaign : राजकीय विधालय बारडा में विधार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook