Beti Bachao Beti Padhao Abhiyan : कन्या भ्रूण हत्या या इससे संबंधित किसी भी सूचना के लिए जिला प्रशासन को अवगत करवाएं

0
178
Beti Bachao Beti Padhao Abhiyan
Beti Bachao Beti Padhao Abhiyan

Aaj Samaj (आज समाज),Beti Bachao Beti Padhao Abhiyan, पानीपत:  उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा करते हुए कन्या भ्रूण हत्या जैसे घिनौना कार्य करने वालों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया है और इसी धरती पर ऐसा कार्य करने वाले और इस कार्य में सहायता करने वाले लोग सहन नहीं किए जाएंगे।

 

ऐसा कार्य करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा

उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सलाखों के पीछे डाला जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि कन्या भ्रूण हत्या या इससे संबंधित किसी भी सूचना के लिए जिला प्रशासन को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिला का लिंगानुपात 936 है इसमें और ज्यादा सुधार किया जाएगा। बैठक में नगराधीश राजेश सोनी, सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी परमिंद्र कौर भी उपस्थित रही।

 

 

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 13 July 2023 : इन 4 राशियों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook