• बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने की जरूरत- मेजर एम.आर. लाम्बा

Aaj Samaj (आज समाज), Beti Bachao-Beti Padhao, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्थानीय राजकीय महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा एवं एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने स्लोगनों एवं भाषण के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बारे लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एम.आर. लाम्बा ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को कन्या शिशु बचाओ के साथ-साथ इनका समाज में स्तर सुधारने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने की जरूरत है, जिसके लिए समाज को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है।

इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. शमशेर सिंह ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बेटी प्रकृति द्वारा दिया गया सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने बताया कि पक्षपात लिंग चुनाव की प्रक्रिया का उन्मूलन बालिकाओं का अस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना, बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना, बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना, शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है, लोगों को इसके प्रति जागरुक करना एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं वितरित करने में सुधार करना है। शिक्षा के साथ-साथ बेटियों को अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं उनकी इसमें भागीदारी को सुनिश्चित करना भी इसका मुख्य लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook