- म्हारी लाडो म्हारी-शान की थीम के साथ अधिकारी हर कार्यक्रमों में दर्ज कराएं अपनी उपस्थिति : उपायुक्त
- बेटियों के लिए सरकार चला रही विभिन्न योजनाएं
Aaj Samaj (आज समाज), Beti Bachao-Beti Padhao, नीरज कौशिक, नारनौल :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में लिंग अनुपात में सुधार के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। म्हारी लाडो म्हारी-शान की थीम के साथ अधिकारी लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। डीसी आज लघु सचिवालय नारनौल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अधिकारियों की बैठक ले रही थी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। बेटियों को कोई भी कोख में ना मार सके, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी निगरानी रखे हुए है। जहां भी कोई गलत कार्य करता हुआ मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ-साथ जिला में लोगों को जागरूक करने के लिए म्हारी लाडो म्हारी शान कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाना सबसे मुश्किल कार्य होता है। ऐसे में हम सबको एकजुट होकर इस कार्य को करना है। इस संबंध में हर महा समीक्षा बैठक होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों के लिए जन्म से लेकर शिक्षा तक कई योजनाएं चला रही है।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार निगरानी रखें। इसमें सूचना सबसे बड़ा हथियार होता है। जहां भी ऐसी कोई सूचना मिले तो उन्हें तुरंत बताया जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान से लोगों की सोच में धीरे-धीरे बदलाव आएगा। हमें इसमें पूर्ण सुधार तक लगातार मेहनत करनी है।
इस बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव तथा डीडीपीओ आशीष मान के अलावा विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : D C Monica Gupta: जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के लिए डीसी ने की गोशालाओं के संचालकों के साथ बैठक
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित