Beti Bachao-Beti Padhao को लेकर मेगा कम्युनिटी कार्यक्रम आयोजित

0
135
मेगा कम्युनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
मेगा कम्युनिटी कार्यक्रम का शुभारंभ करती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • समाज में लिंगभेद मिटाने के लिए सरकार कर रही प्रयास : उपायुक्त
  • 1000 से अधिक छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाने का फैलाया संदेश

Aaj Samaj (आज समाज), Beti Bachao-Beti Padhao, नीरज कौशिक, नारनौल :
समाज में बेटियों के प्रति सोच को बदलने के प्रयासों की कड़ी में आज महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मेगा कम्युनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बी.बी.बी.पी.) के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थी। इस मौके पर उपायुक्त ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जागरुक करते हुए वापस स्कूल में पहुंची।

मेगा कम्युनिटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बदलाव लाना है। बदलाव में बच्चों का भी अहम रोल है क्योंकि बच्चे इस देश का भविष्य हैं।

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। इसके लिए जरूरी है कि समाज में बेटा बेटी का कोई भेदभाव ना हो। सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा व उत्थान के लिए प्रयासरत है। सरकार के साथ-साथ समाज को भी इस कार्य में आगे आना होगा।

यह मैराथन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर शहर में होते हुए वापस वहीं पर संपन्न हुई। इस दौरान 1000 से अधिक छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बेटी बचाने का संदेश फैलाया ।

उन्होंने कहा कि जिला में लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए ही हमारी लाडो हमारी शान कार्यक्रम भी लगातार चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से कन्या के जन्म लेने पर कुआं पूजन की परंपरा शुरू की गई है। इस अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है।

इस मौके पर उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया।

इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार, सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र आर्य व जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव के अलावा अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : PRTC Pensioners ने 70 साल पार कर चुके 28 वरिष्ठतम साथियों को किया सम्मानित।

यह भी पढ़ें  : Child Welfare Council : घर में जैसा परिवेश होता है उसी प्रकार के विचार एवं संस्कार बाल जीवन में प्रवर्तित होते हैं : विपिन शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook