Aaj Samaj (आज समाज), Beti Bachao Beti Padhao , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नांगल चौधरी की ओर से आज कम लिंगानुपात वाले गांवों में “म्हारी लाडो म्हारी शान“ कार्यक्रम के तहत गांव अकबरपुर, शहबाजपुर व जैनपुर में कन्या के जन्म पर कुआ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कान्ता कुमारी ने कहा कि उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस के मार्गदर्शन में बेटियों के सम्मान के लिए शुरू की गई नई पहल के तहत अकबरपुर में सपना, शहबाजपुर में राजबाला व रिंकू तथा गांव जैनपुर में प्रेरणा के घर में जन्मी कन्याओं के जन्म पर कुआ पूजन का आयोजन कर उपहार व बधाई पत्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर पूरी जिम्मेदारियों के साथ काम कर रही हैं।
इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनीता यादव व रेखा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मौजूद थी।
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी
Connect With Us: Twitter Facebook