Betel Leaf & Betel Nut, आज समाज डिजिटल: विशेष तौर पर सनातन धर्म से जुड़ा हर कोई व्यक्ति पान के पत्ते और सुपारी के महत्व को जरूर जानता होगा, क्योंकि इन दोनों चीजों का पूजा-पाठ में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा कई लोग पान के पत्ते में मीठा या अन्य तरह का पान बनवाकर इसे खाते हैं।
कई लोग अपने घर में उगाते हैं सुपारी के पौधे
सुपारी के पौधे कई लोग अपने घर में उगाते हैं। सुपारी पूजा-पाठ के अलावा मुंह का स्वाद बढ़ाने के लिए भी यूज की जाती है। ज्योतिष के अनुसार घर की कई परशानियों को दूर करने में भी सुपारी यह कारगर है।
पान पत्तों व सुपारी के कारगर उपाय
ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्तों से कुछ ऐसे कारगर उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से आपके जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। इन उपायों से आपके किस्मत खुल सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं पान के पत्ते व सुपारी के ऐसे कौन-कौन से खास उपाय हैं जिनके करने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है।
- शादीशुदा जीवन में समस्याओं को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन पान के एक पत्ते पर 7 गुलाब की पंखुड़ियां रखें और इसके बाद इस पत्ते को माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित कर दें। मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर ही पूजा वाले स्थान पर पत्ते को रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि पत्ता लोगों की नजर से दूर हो। ऐसा करने से आपका शादीशुदा जीवन बेहतर होने लगेगा।
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जीवन में जो कुछ भी होता है, सब आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधारित होता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इसके उपाय भी ग्रहों को शांत करते हैं। पान के पत्ते का इस्तेमाल करने से राहु व केतु के बुरे प्रभाव घटते हैं। पान का हरा पत्ता नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी बेहद कारगर है। कहते हैं कि गुरुवार के दिन पान का पत्ता भगवान विष्णु को अर्पित करने से कार्यों में आने वाली अड़चनें कम हो जाती हैं।
- यदि आपके काम-धंधे में काफी टाइम से मंदा चल रहा है तो शनिवार को पान के 5 पत्तों को धागे में बांधें और इसके बाद इन्हें अपनी दुकान के पूर्व में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर शनिवार को ये पत्ते बदल दें और पुराने पत्तों को चलते पानी में बहा दें। ऐसा करने से आपको कारोबार में लाभ मिलेगा। साथ ही इस उपाय से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
- सुपारी न केवल मुंह का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि यह आपके घर में समृद्धि भी ला सकती है। अगर पान के पत्ते पर हल्दी व साबुत चावल रखकर घर की तिजोरी में रखें तो इसे बहुत शुभ माना जाता है। इस उपाय से घर में धन की कमी नहीं होगी। यह उपाय धन को आकर्षित करने के लिए भी बहुत कारगर साबित होगा। साथ ही यदि पान के पत्ते पर कपूर व लौंग रखकर दोनों चीजों को जलाएं तो इससे घर में फैली नकारात्मकता से छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें : Dharam News: भगवान विष्णु को समर्पित है आमलकी एकादशी, आंवले के पेड़ की पूजा का है विशेष महत्व