Best Wishes For Chandrayaan 3 landing By Painting : बड़ौली स्कूल में पेंटिंग बनाकर चंद्रयान 3 लैंडिंग के लिए दी शुभकामनाएं

0
360
Best Wishes For Chandrayaan 3 landing By Painting
Best Wishes For Chandrayaan 3 landing By Painting
Aaj Samaj (आज समाज),Best Wishes For Chandrayaan 3 landing By Painting, पानीपत : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक के नेतृत्व में बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से चंद्रयान की सफल लैंडिंग के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। प्राचार्या आरती सलूजा ने बताया कि हमारे स्कूल के प्राध्यापक प्रदीप मलिक के साथ मिलकर बच्चों ने 18 बाई 12 फुट में बहुत सुंदर पेंटिंग बनाई है जिसमें चंद्रयान 3 को दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग भारत देश के गौरव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान दिलाएगी। उन्होंने ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक और उनकी टीम को मनमोहक पेंटिंग बनाने पर बधाई दी।
चंद्रयान-3 हमारे देश के सम्मान को बढ़ाएगा : आरती

इस पेंटिंग के माध्यम से स्कूल सौंदर्यकरण ने भी इजाफा हुआ

ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने बताया कि स्कूल में चंद्रयान 3 की पेंटिंग बनाने में शगुन, मोहित, अभिषेक, शिव कुमार, अरमान, सुमित, अंशराज, कमलदीप ने टीम के रूप में कार्य करते हुए एक ही दिन में इतनी बड़ी पेंटिंग बनाकर अपनी कला का परिचय दिया। मलिक ने बताया कि वास्तव में हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारी तरफ़ से चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए पेंटिंग के माध्यम से शुभ कामनाएँ दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस पेंटिंग के माध्यम से स्कूल सौंदर्यकरण ने भी इजाफा हुआ है। मलिक ने सभी बच्चों का सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया।