पंकज सोनी, भिवानी :
जी लिट्रा वैली स्कूल के प्रांगण में रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में सरहद पर तैनात सैनिकों के सम्मान के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें राखी बनाओ, थाली सजाओ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा छठी से नौवीं तक के लिए आॅफलाइन तथा नौवीं से बारहवीं तक के लिए आनलाइन माध्यम के द्वारा आयोजित की गई। विद्यार्थियों द्वारा मौली, धागे एवं अन्य साज सज्जा के सामान द्वारा आकर्षक राखियां बनाई गई। इसी प्रकार विद्यार्थियों ने थाली सजाओ प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और सुंदर सुंदर थालियां सजाई। सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए राखी बनाकर व आभार पत्र लिखकर उनके प्रति सम्मान व देश के प्रति अपने लगाव को व्यक्त किया गया। शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों की प्रतिभाओं का अवलोकन किया गया व उन्हें उनकी कार्यकुशलता के लिए प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या अलका माथुर ने रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर बताया कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और कहा कि सैनिकों के कारण ही आज हम सब इस खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। साथ ही विद्यार्थियों के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए उन्हें इसी प्रकार सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासक एसके हलवासिया ने सभी प्रतिभागियों के कौशल की सराहना करते हुए बधाई दी और विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास सर्राफ, उपाध्यक्ष एसएन मित्तल व अमन गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।