• वर्ष 2022 के दौरान सतनाली गांव में जन्मी थी 1435 बेटियां
  • डीसी मोनिका गुप्ता ने तीन बेटियों को 1.50 लाख रुपए के पुरस्कार से किया सम्मानित
  • सरकारी योजनाओं से समाज में आ रहा बदलाव : उपायुक्त
  • बालिका दिवस पर जिला की बेटियों को दी शुभकामनाएं
  • जिला की बेटी गरिमा को सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति अवार्ड मिलना जिले के लिए गौरव की बात

Aaj Samaj (आज समाज),Best Village Award Scheme, नीरज कौशिक, नारनौल :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला की बेटियों से आह्वान किया कि वे इसी प्रकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ती रहें। सरकार की योजनाओं से धीरे-धीरे समाज में आ रहा बदलाव बहुत अच्छे संकेत हैं। डीसी आज आईटीआई मैदान में बालिका दिवस के अवसर पर वर्ष 2022 के दौरान बेहतर लिंग अनुपात वाले गांव की तीन प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करने के बाद छात्राओं को संबोधित कर रही थी।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार व समाज के प्रयासों से बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। खेल से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में बेटियों ने अपना लोहा बनवाया है। सरकार भी जन्म से लेकर शिक्षा तक लड़कियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र मे माता-पिता व राष्ट्र का नाम रोशन कर रही हैं। जिला के गांव नावदी की बेटी गरिमा को सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति अवार्ड मिलना जिले के लिए गौरव की बात है।

इस मौके पर उपायुक्त ने सतनाली गांव के सरकारी स्कूल की तीन बालिकाओं को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजना के तहत नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

डीसी ने बताया कि सतनाली गांव में 2022 के दौरान लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले में 1435 रही है जिसके तहत तीन बालिकाओं को आज पुरस्कृत किया गया। जिन छात्राओं ने सतनाली गांव में 2022 के दौरान दसवीं की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया था, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेस्ट विलेज अवार्ड योजना के तहत सतनाली गांव को चुना गया था।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रमेश चन्द्र आर्य ने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान ईशा सुपुत्री धर्मपाल को 75 हजार रुपए, डिंपल सुपुत्री विक्रम को 45 हजार रुपए तथा मुस्कान सुपुत्री राकेश को 30 हजार रुपए का चेक दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए मेरी लाडो मेरी शान अभियान चलाया गया है। इसके तहत अब लिंग अनुपात में बदलाव आ रहा है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सतनाली की सरपंच मनीषा, प्रवर चिकित्सा अधिकारी सतनाली व ब्लॉक आशा कोर्डिनेटर सतनाली को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक नीतीश अग्रवाल, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एएसपी परबीना पी, कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, डॉ. विजय यादव उप सिविल सर्जन पीसी एण्ड पीएनडीटी नारनौल व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Republic Day Rehearsal: उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित

यह भी पढ़ें  : Prerna Utsav-2024: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook