आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में बी.कॉम फाइनल के लिए “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वेस्ट चीजों का प्रयोग करके कुछ उपयोगी वस्तुएं बनानी थी। बहुत से विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़- चढ़ कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक कला को प्रस्तुत किया। इसमें कुल 23 विद्यार्थियों ने भाग लिया जो कि टीम में विभाजित किए गए। इस प्रतियोगिता में पारती, अंजली व करिश्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निधि, नैन्सी व अंतिम की टीम और वरनिका, गिन्नी व भूमि की टीम ने द्वितीय स्थान तथा अशद, यश व रविन्द्र की टीम और सोहित, पंकज व रवि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. गर्ग ने बढ़ाया बच्चों का मनोबल
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों क का विकास होता है। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अगर हमे अपना पूर्ण विकास करना है तो शिक्षा के साथ साथ इस तरह की गतिविधियों में अपना योगदान देना होगा। इस प्रतियोगिता का संचालन फाइनल इयर की मेंटोर प्रो. पूजा डुडेजा द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े