आईबी पीजी कॉलेज में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित

0
279
आईबी पीजी कॉलेज में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित
आईबी पीजी कॉलेज में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में बीकॉम तृतीय वर्ष के द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों के द्वारा भाग लिया गया। छात्रों के द्वारा पुराने समाचार पत्र, कागज, पुरानी बोतल और तरह-तरह के वेस्ट का उपयोग करके वस्तुएं बनाई गई। सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को उजागर किया। प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है।

 

 

 

आईबी पीजी कॉलेज में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित
आईबी पीजी कॉलेज में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित
इस तरह के कार्यक्रम बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों में रचनात्मक विकास होता है इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशा और मुस्कान की टीम, द्वितीय स्थान मनीषा और मोनिका की टीम तथा तान्या और कीर्ति ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर रितिका और श्रुति तथा शिवांगी और आंचल की टीम रही। इस प्रतियोगिता का आयोजन बीकॉम तृतीय वर्ष की मेंटोर प्रो. सोनिया विरमानी द्वारा करवाया गया।

ये भी पढ़ें : यूथ ब्लड डोनर और लुधियाना प्राइड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान 200 यूनिट डोनेट