Best Mother Competition : अकोदा में सर्किल स्तर पर बेस्ट मदर प्रतियोगिता आयोजित

0
117
बेस्ट मदर प्रतियोगिता में भाग लेती माताएं।
बेस्ट मदर प्रतियोगिता में भाग लेती माताएं।
  • प्रतियोगिता में बसई की सीमा ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

Aaj Samaj (आज समाज), Best Mother Competition, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरला यादव के मार्गदर्शन में गत दिवस सर्कल अकोदा के गांव अकोदा आंगनबाड़ी में सर्किल स्तर पर बेस्ट मदर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया।

इस मौके पर सुपरवाइजर शिवानी यादव ने महिलाओं को अपने बच्चों एवं स्वयं हरी पत्तेदार सब्जियां व मौसमी फल का सेवन करने के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में गांव बसई की सीमा प्रथम, बांस खुडाना की रामभतेरी द्वितीय व बसई की बालकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2 हजार रुपए, द्वितीय को 1200 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 800 रुपए की राशि बैंक खाते में डलवाई जाएंगी।

इस मौके पर सीएचओ पूनम, आंगनबाड़ियों से वर्कर व हेल्पर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook