सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार नीरज शर्मा को Best MLA Award To Neeraj

0
510
Faridabad MLA Neeraj Sharma
Faridabad MLA Neeraj Sharma

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Best MLA Award To Neeraj: विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा को 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार दिया गया। बजट सत्र की शुरुआत में ही उन्हें ये पुरस्कार चयन समिति की ओर से दिया गया। इस चयन समिति में विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर शामिल हैं। इस पुरस्कार की शुरुआत पिछल्ले साल की थी।

पुरस्कार ने विधानसभा में जिम्मेदारी बढ़ाई: नीरज शर्मा Best MLA Award To Neeraj

Cogress MLA Neeraj Sharma
Cogress MLA Neeraj Sharma

मनोहर लाल ने कहा कि सदन और संविधान की मर्यादा के अनुरूप आचार-व्यवहार करने से लेकर एक जनप्रतिनिधि के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर यह पुरस्कार दिया जाता है। सभी विधायकों में इस पुरस्कार को पाने की ललक व प्रतिस्पर्धा रहनी चाहिए। विधायक नीरज शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर चयन समिति सहित सदन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार ने उनकी सदन सहित उनके क्षेत्र के लोगों के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ा दी है।

पुरस्कार दिवंगत पिता को किया समर्पित Best MLA Award To Neeraj Sharma

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार अपने स्वर्गीय पिता और पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा को समर्पित किया। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पुरस्कार राशि, शॉल और प्रशस्ति पत्र दर्शक दीर्घा में उपस्थित अपने पिता तुल्य बुजुर्ग एडवोकेट कन्हैया लाल वशिष्ठ और तुलाराम शास्त्री को भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।

पार्टी में आलू-प्याज की सब्जी खिलाएंगे विधायक Best MLA Award To Neeraj

पुरस्कार लेने के लिए नीरज शर्मा पीले रंग के कुर्ता-धोती, लाल जैकेट और हिमाचली टोपी पहनकर अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंचे। इस दौरान एक लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अब तो दावत बनती है। नीरज शर्मा ने तत्काल कहा कि वह फरीदाबाद की प्रसिद्ध आलू-प्याज की सब्जी की दावत देंगे। अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आलू-प्याज की सब्जी की याद करते हुए कहा कि यह सब्जी तो केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर चंडीगढ़ में खिलाया करते थे। नीरज ने कहा कि इस बार वह खिलवाएंगे।

सीएम खट्टर ने बताई खासियत Best MLA Award To Neeraj Sharma

नीरज शर्मा को यह सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार यूं ही नहीं मिला। सदन के अंदर और बाहर नीरज ने संवैधानिक मयार्दाओं का कड़ाई से पालन किया है। नीरज ने सदन के अंदर अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी फरीदाबाद से लेकर प्रदेश के कई प्रमुख मुद्दों पर सदन का ध्यानाकर्षण किया है। बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जब अपना पहला बजट पेश किया तो उन्होंने बजट भाषण के दौरान बताया कि उन्हें बजट के लिए कई सुझाव विधायक नीरज शर्मा ने दिए थे।

Also Read: आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना से हो रही मदद Aapki Beti Hamari Beti Yojana

Also Read:  एयरपोर्ट का नाम शहीद-ए-आजम के नाम पर रखें: त्रिलोचन

Also Read: Haryana Budget Session 2022 Update ऐतिहासिक सत्र में 81 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव मिले, 21 बने कार्यवाही का हिस्सा

Also Read: दोषियों को सजा तक कांग्रेस विधायक नहीं पहनेंगे जूते और सिले कपड़े Congress MLAs Not Wear Shoes

Connect With Us : Twitter Facebook