सर्किल स्तर पर सर्वोतम माता प्रतियोगिता का आयोजन

0
259
Best Mata competition organized at the circle level

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महिला एवं बाल विकास परियोजना नारनौल शहरी कार्यालय में आज सर्किल स्तरीय सर्वोतम माता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 23 महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डा. निशी व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरला यादव ने महिलाओं का साक्षात्कार लिया। इस मौके पर महिलाओं को पौष्टिक आहार, टीकाकरण व बच्चों के खान पान के बारे में जानकारी दी गई।

नगद राशि देकर सम्मानित किया

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरला यादव ने बताया कि सर्किल-1 में वार्ड नंबर 1 की हिमांशी प्रथम व स्वाति द्वितीय व वार्ड नंबर 5 की सुमनलता तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार सर्किल-2 में वार्ड नंबर 13 की राखी प्रथम, वार्ड नंबर 8 की मीनाक्षी द्वितीय तथा वार्ड नंबर 10 की अनीता तृतीय स्थान पर रही। सर्किल-3 में वार्ड नंबर 17 की अनीता प्रथम व मोनिका द्वितीय तथा वार्ड नंबर 23 की प्रीति तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 2 हजार रुपए, द्वितीय को 1200 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 800 रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से सुपरवाइजर कांता कुमारी, सुनीता यादव, सीमा देवी, लिपिक अशोक कुमार, खंड परियोजना सहायक प्रिया के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य व आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद थी।

ये भी पढ़ें :  बाल दिवस पर डीसी ने किया बच्चों को पुरस्कृत

Connect With Us: Twitter Facebook