1. गुलाल से सजे चेहरे और मस्ती का है आलम,
    हर दिल में हो खुशियों का संगम।
    होली की शुभकामनाएं!
  2. रंग के त्यौहार में, सभी रंगों की हो भरमार,
    ढेर सारी खुशियों से भरा हो,आपका संसार
    होली की शुभकामनाएं!
  3. राधा-कृष्ण के रंग, प्रेम का ये ढंग,
    होली के पावन अवसर पर, हर दिल हो मलंग।
  4. होली के रंगों में घुली है प्यार की मिठास,
    अपनों के साथ मनाओ ये त्योहार है खास।
  5. आज मुबारक, कल मुबारक,
    होली का हर पल मुबारक,
    रंग बिरंगी होली में,
    होली का हर रंग मुबारक!
  6. हवाओं के साथ अरमान भेजा है
    नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है,
    वो हम हैं, जिसने सबसे पहले
    होली का राम-राम भेजा है।
  7. रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
    रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
    कभी न बिगड़े प्यार की रंगोली
    ऐ मेरे यार हैप्पी होली।

 

Also Read : Holi Best Wishes for Mothers : माताओं के लिए होली की शुभकामनाएँ