Best Hair Style On Valentine Day अगर आप वैलेंटाइन्स डे के दिन लॉन्ग ड्रेस या गाउन पहनने की सोच रहे है,तो जानिए इसे जुड़े बेस्ट हेयर स्टाइल

0
1446
Best Hair Style On Valentine Day

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Best Hair Style On Valentine Day : वैलेंटाइन्स डे कपल्स के लिए बहुत बड़ा दिन होता है। हर गर्ल्स इस दिन सुंदर दिखने के लिए क्या क्या नहीं करती। लेकिन आप वैलेंटाइन्स डे पर कुछ अच्छा पहनने की सोच रहे हैं, तो आपको ड्रेस के हिसाब से हेयरस्टाइल पर भी खास ध्यान देना होगा । जैसे, अगर आप गाउन या फिर लॉन्ग ड्रेस पहन रहे हैं, तो आप आपको अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए।

अक्सर देखा जाता है कि हम स्टाइलिंग पर तो ध्यान दे देते हैं लेकिन हेयर स्टाइल को इग्नोर कर देते हैं। अधिकतर गर्ल्स खुले बाल रखना ज्यादा पसंद करती हैं लेकिन अगर आप गाउन या लॉन्ग ड्रेस के साथ कोई स्पेशल हेयर स्टाइल बनाना चाहते हैं, तो इन हेयर स्टाइल्स बेस्ट ऑप्शन्स हैं।

Read Also : Vastu Tips नोट गिनते समय न करें ये गलतियां,वरना हो सकती है मां लक्ष्मी नाराज़

हाई बन वैलेंटाइन्स डे पर (Best Hair Style On Valentine Day In Hindi)

हाई बन गाउन व लॉन्ग ड्रेस पर बहुत खूबसूरत लगता है। आप हाई बन बनाकर इसमें एक रोज पर्ल हेयर एक्सेसरीज कैरी कर सकते हैं। आपके बाल अगर लम्बे हैं, तो आप आप हेयर पिन या बन डोनट की हेल्प से इस हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकते हैं। जो देखने पर बहुत सुंदर दिखते हैं।

मैसी हेयर हाई बन वैलेंटाइन्स डे पर (Hair Style With Gown)

Best Hair Style On Valentine Day

यह हेयर स्टाइल छोटे बालों पर भी काफी बढ़िया लगता है। messy look के लिए आप बालों को 6-7 भाग में उल्टा गूंथ करके चोटी बनाकर पूरी रात रहने दें और सुबह इनको खोल कर इन्हे सेट कर लें।

साइड ट्विस्ट कर्ल वैलेंटाइन्स डे पर  (Hair Style With Gown Long Dress)

वेस्टर्न या फॉर्मल ड्रेस दोनों के साथ ये लुक अच्छा लगता है। आप इससे गाउन पर भी try कर सकते हैं। इस लुक के लिए आप बीच की मांग निकाल कर दो भाग में बांट लें। बालों को नीचे के साइड से कर्ल कर लें और पीछे के बालों को पोनी कर लें। याद रखें, हाई पोनी नहीं करें बल्कि हेयर स्प्रे का यूज करके बालों को सेट कर लें।

नेचुरल वेवी लुक वैलेंटाइन्स डे पर (Best Hair Style On Valentine Day)

कहने को इस लुक को नेचुरल कहते हैं लेकिन इस लुक को आपको हेयर स्प्रे और कर्ल मशीन की मदद लेनी होगी । अगर आप चाहें, तो बालों में रोलर्स भी लगा सकते हैं। आप कर्ल मशीन या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आप रात में बालों को हल्का-सा गीला करके छोटी-छोटी चोटियां गूंथ लें। इसके साथ ही आप रोलर्स भी लगा सकते हैं, सुबह बाल खोलकर हेयर स्प्रे कर ले ।

Read Also : Ghee Ke Fayde घी में हैं चमत्कारी गुण,जानिए इसके सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ

Connect With Us : TwitterFacebook