Best friend: पुरुष क्यों होते हैं महिलाओं के मुकाबले बेहतर दोस्त

0
93
Best friend

Best friend: जिंदगी में एक अच्छे दोस्त का साथ हर किसी के लिए जरूरी होता है। दोस्त ही तो होते हैं जिनसे हम अपनी हर वो बात शेयर कर पाते हैं जो किसी और से नहीं कर सकते लेकिन आपने कभी गौर किया है महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की दोस्ती जल्दी हो जाती है और लंबी भी चलती है। उनका बेफ्रिक नजरिया खुलकर बात करना जैसी कई चीजें इसकी वजह हैं।

बिंदास रहने की आदत

जहां महिलाएं किसी से दोस्ती करने से पहले उसका नेचर, मूड, बात करने का तरीका जैसी कई सारी चीजों पर गौर करती हैं, वहीं पुरुषों के लिए ये सारी चीजें मायने नहीं रखती। उनके लिए दोस्ती का मतलब बस विचार मिलना है।

भूलने की आदत

दोस्ती के रिश्ते में छोटी-मोटी बातों को भूलना, माफ करके आगे बढ़ना अच्छी बात होती है, जो पुरुषों के लिए बड़ा टास्क नहीं होता, लेकिन महिलाओं के लिए ऐसा करना मुश्किल होता है। जिस वजह से कई बार अच्छी-खासी दोस्ती टूट भी जाती है।

बातों को दिल से न लगना

दोस्ती को बेफ्रिकी का रिश्ता है। तोल-मोल कर तो हम रिश्तेदारों के सामने बोलते हैं, दोस्तों के सामने तो जो मुंह में आया बोल देते हैं। दोस्त ने दिल को दुखाने वाली कोई बात कहीं, तो पुरुष रिएक्ट करके भूल जाते हैं और इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते, वहीं महिलाएं ऐसा नहीं कर पातीं। इसकी एक वजह उनका सेंसिटिव नेचर भी होता है। जो गलत नहीं है, लेकिन दोस्ती के मामले में कई बार इससे परेशानी हो जाती है।