संजीव कुमार, रोहतक:
आर्य स्कूल मदीना का सत्र 2020-21 के लिए सीबीएसई की ओर से घोषित कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम सर्वोत्तम रहा। जिसमें दीपांशु ने 97.6 प्रतिशत, प्राची ने 97.2 और रितेश ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक दांगी ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया एवं भविष्य में इसी तरह मेहनत के बल पर आगे बढ?े का संदेश दिया तथा यह भी बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में ही आईआईटी व नीट की कोचिंग भी उपलब्ध कराई जाती है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।