Aaj Samaj (आज समाज),BEO Did Surprise Inspection Of Hostel Of Aarohi School, पानीपत: खंड शिक्षा अधिकारी बापौली कृष्णा खत्री ने छाजपुर कलां गांव के आरोही मॉडल वरिष्ट माध्यमिक विधालय के हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया और हॉस्टल में रह रही लड़कियों से रहन-सहन व खाने के बारे में पूछताछ की और हॉस्टल कर्मियों को सख्त हिदायत दी कि वो किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और पूरी ईमानदारी से कार्य करें अगर इस दौरान उन्हे कोई परेशानी है तो उन्हे बताएं ताकि समय पर समस्या का समाधान किया जा सकें।
प्रधानाचार्य द्वारा बनाए गए अनुशासन की भी प्रशंसा की
बीईओ कृष्णा खत्री ने प्रधानाचार्या हेमलता बालियान को सख्त निर्देश दिए कि वो समय-समय पर हॉस्टल का निरीक्षण करें और लड़कियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, हॉस्टल प्रांगण में किसी प्रकार की गंदगी ना फैलने दें। उन्होंने कहा कि घर से आने के बाद हॉस्टल में रहने वाली सभी लडकियों की जिम्मेदारी उनकी है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं, वही उन्होंने प्रधानाचार्य द्वारा बनाए गए अनुशासन की भी प्रशंसा की।
- खाने सहित कमरों व रसोई का लिया जायजा
- लड़कियों को परेशानी है तो उन्हे बताएं, तुरंत होगा समाधान : बीईओ कृष्णा खत्री
खाने व बैडरूम का लिया जायजा
बीईओ कृष्णा खत्री ने स्वयं लड़कियों के लिए बनाए गए खाने की जांच की और कहा कि लड़कियों के लिए अच्छा खाना बनाया जाए उन्होंने कुकों को कहा कि खाने में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए घर की तरह खाने को साफ-सफाई कर अच्छा व पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाए। खत्री ने हॉस्टल के बैडरूम का भी जायजा लिया और वार्डन को कहा कि लड़कियों के कमरों में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें।
हॉस्टल की लड़कियों को परेशानी है तो उन्हे बताएं
बीईओ कृष्णा खत्री ने हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को कहा कि अब हॉस्टल उनका घर है। इसमें सभी मिलजुल कर रहे और पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क हॉस्टल सुविधा का फायदा मिल सकें। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई परेशानी है तो उन्हे बताएं, तुरंत उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
मीनू के अनुसार बनाए खाना
बीईओ कृष्णा खत्री ने हॉस्टल की महिला कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि वो लड़कियों के लिए खाना सरकार की हिदायत अनुसार लगाए गए मीनू से बनाए, ताकि लड़कियों को किसी प्रकार की खाने संबंधित कोई परेशानी ना हो सकें। उन्होंने खाने के मीनू को देखते हुए कहा कि लड़कियों को पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन दें, ताकि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी हो सके।
- Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट, पथराव और फायरिंग में दो होमगार्ड की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल
- Maharashtra Thane News: ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे पर गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत
- SP MLA Pooja Pal: पूजा पाल सहित बीजेपी में शामिल हो सकते हैं समाजवादी पार्टी के 3 विधायक