Bengluru Crime: बेंगलुरु में एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी और सीईओ की हत्या

0
218
Bengluru Crime
एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Bengluru Crime, बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की हत्या कर दी गई। पिछली कंपनी के सीनियर ने दोनों के कार्यलय में घुसकर तलवार से वारदात को अंजाम दिया।

पिछली कंपनी के सीनियर ने किया मर्डर

जानकारी के अनुसार हमले के बाद फणींद्र और वीनू को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। दोनों ने नई कंपनी शुरू की थी और इससे पिछली कंपनी के सीनियर फेलिक्स को आर्थिक नुकसान हो रहा था। उसने इससे गुस्से में आकर दोनों की हत्या कर दी।

फेलिक्स सहित तीनों आरोपी फरार

बेंगलुरु नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि वारदात के बाद फेलिक्स सहित तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। दो आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों के दोस्तों ने बताया कि फणींद्र और वीनू ने मिलकर नवंबर 2022 में एरोनिक्स कंपनी की शुरुआत की थी।

पहले की कंपनी प्राइवेट थी, उसमें फेलिक्स था

फणींद्र और वीनू पहले बन्नेरघट्टा रोड स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते थे, जो लोगों को इंटरनेट सुविधाएं मुहैया कराती थी। इस कंपनी में फेलिक्स, फणींद्र और वीनू का सीनियर था। फणींद्र और वीनू ने इस कंपनी से इस्तीफा देने के बाद एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी शुरू की थी। इससे फेलिक्स के कस्टमर कम हो रहे थे और उसकी कंपनी आर्थिक संकटों से गुजर रही थी।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.