- अतुल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप
- निकिता को हरियाणा के गुड़गांव से अरेस्ट किया गया
- निशा सिंघानिया और अनुराग को प्रयागराज से पकड़ा
Atul Subhash Suicide Case, (आज समाज), बेंगलुरु: बेंगलुरु के बहुचर्चित सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष (34) (Atul Subhash) सुसाइड केस में पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है। निकिता को हरियाणा के गुड़गांव से जबकि निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से पकड़ा गया। तीनों पर दिवंगत तकनीकी विशेषज्ञ अतुल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें : AI Engineer Suicide: पत्नी और सास की प्रताड़ना से आजिज AI इंजीनियर ने किया सुसाइड, न्यायिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा
व्हाइट फील्ड डिवीजन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शिवकुमार के अनुसार, तीनों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अतुल सुभाष सुसाइड केस की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक निकिता के रिश्तेदार सुशील सिंघानिया की भूमिका की अभी भी जांच चल रही है। उसे खोजने की भी कोशिश की जा रही है। निकिता को मामले में आरोपी नंबर 1 बनाया गया है, जबकि उसकी मां निशा को आरोपी नंबर 2 और उसके भाई अनुराग को आरोपी नंबर 3 बनाया गया है।
पुलिस ने पेश होने के लिए दिए थे 3 दिन
फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) के विशेषज्ञ और साइबर क्राइम टीम साक्ष्य जुटाने के मकसद से अतुल सुभाष के सुसाइड नोट, वीडियो व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करने में जुटे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को निकिता को समन जारी कर उसे 3 दिन के भीतर पेश होने के लिए कहा था। उसने अपनी मां, भाई और चाचा सुशील सिंघानिया के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया था।
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
बता दें कि अतुल सुभाष ने सोमवार को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा उत्पीड़न के चलते अतुल ने यह कदम उठाया। निकिता और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें : Spain News: मैंगो क्लोथिंग चेन के मालिक व संस्थापक इसाक एंडीक की हादसे में मौत