Karnataka Crime, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देश की राजधानी दिल्ली में मई 2022 के बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला समाने आया है। यहां मल्लेस्वरम में स्थित एक फ्लैट में महिला के शव के टुकडे 30 से ज्यादा फ्रिज में रखे मिले हैं। पुलिस को अंदेशा है कि एक सप्ताह पहले उसकी हत्या हुई है। घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।
बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय महालक्ष्मी एक माल में काम करती थी और मल्लेस्वरम स्थित सिंगल बेडरूम फ्लैट में अकेली रहती थी। महालक्ष्मी के पति शहर से दूर स्थित एक आश्रम में काम करते हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी क्षेत्र) एन सतीश कुमार ने बताया है कि व्यालिकावल थानांतर्गत एक घर में फ्रिज से लेडी के शव के टुकड़े मिले हैं और सूचना के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एन सतीश कुमार के मुताबिक महिला मूल रूप से दूसरे राज्य की निवासी थी। शव की पहचान हो गई और अभी हम इसकी जानकारी नहीं दे सकते। पुलिस की टीम ने अपार्टमेंट में पहुंचकर सबसे पहले 165-लीटर, सिंगल-डोर फ्रिज को चालू पाया। उसके बाद पुलिस ने फ्रिज देख तो कर्मियों के होश उड़ गए। महिला के शव पर कीड़े चल रहे थे।
गौरतलब है कि 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वाकर की उसके प्रेमी आफताब पूनावाला बेरहमी से हत्या कर दी थी। दोनों लिव-इन रिलेशन में रहते थे। आफताब ने श्रद्धा का गला घोंटकर हत्या की थी और उसके बाद शव के 35 टुकड़े करके शहर में अलग-अलग जगह फेंक दिए थे। बाहर फेंकने से पहले आफताब ने शव के टुकड़ों को करीब तीन हफ्ते तक अपने आवास पर फ्रिज में रख रखा था।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच किश्तवाड़ में एनकाउंटर
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…