बेंगलुरु। कोराना वायरस का आतंक इतना भयानक है कि लोग इसके नाम से भी डर रहे हैं। सावधानी और इससे बचकर रहना ही सबसे जरूरी है। बेंगलुरु में इंफोसिस ने अपने एक सैटेलाइट कार्यालय की इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया है। इस पूरी इमारत को सेनेटाइज किया गया। बताया जा रहा है कि उसका एक कर्मचारी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के संपर्क में आया था जिसके लिए ऐसा किया गया। बता दें कि कर्नाटक सरकार ने एयर कडीशंड स्थानों पर काम कर रहे आईटी और अन्य पेशेवरों को करीब एक हफ्ते के लिए घर से काम करने की सलाह दी है इसका कारण यह है इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोका जा सके। ‘हमें आईआईपीएम इमारत के एक सदस्य की स्थिति के बारे में सूचना मिली है जो कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के समीप आया होगा।’
कंपनी के एक अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमने एहतियाती कदम के तौर पर आईआईपीएम इमारत को खाली करा लिया है। उन्होंने बताया कि इमारत को सैनिटाइज (रोग मुक्त) किया जा रहा है।’ इंफोसिस प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों से शांत रहने की अपील की है। कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों में से तीन आईटी क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.