Goodbye Andrila Sharma : पहले ब्रेन स्ट्रोक फिर मल्टीपल हार्ट अटैक, 24 की उम्र में दम तोड़ गई Bengali Actress

0
810
Andrila Sharma

आज समाज डिजिटल, Goodbye Andrila Sharma : बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा का आज निधन हो गया है। एंड्रिला शर्मा महज 24 साल की थी। इतनी कम उम्र में एंड्रिला शर्मा का दुनिया से चले जाने पर उनके फैंस सदम में हैं। जानकारी के मुताबिक एंड्रिला शर्मा आज 20 नवंबर रविवार की दोपहर 12:59 बजे आखिरी सांस ली। 

Bengali Actress

लंबे समय से बीमार थी Actress Andrila Sharma

Actress Andrila Sharma लंबे समय से बीमार थीं। एंड्रिला को 1 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद से ही वह हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं और कोमा में चली गई थी। उन्हें एक के बाद एक मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आए थे। 14 नवंबर से एंड्रिला की शारीरिक स्थिति बिगड़ने लगी थी।

Actress Andrila Sharma
Actress Andrila Sharma

बताया गया है कि एक्ट्रेस को 15 नवंबर को मल्टीपल कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई। एंड्रिला इस झटके को सहन नहीं कर पाई। हालांकि उन्हें वेंटिलेशन में रखा गया था लेकिन आज दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया। 

टीवी शो Jhumur से किया डेब्यू

एंड्रिला शर्मा बंगाली सिनेमा (Bengali Actress) की बहुत ही मशहूर और लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं। एंड्रिला ने अपना एक्टिंग डेब्यू TV Show Jhumur से किया था। इसके बाद उन्होंने कई शोज में शानदार काम करके फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। उन्होंने कम उम्र में ही बड़ा नाम बना लिया था। एंड्रिला ने अभी तो इंडस्ट्री में उड़ना शुरू किया ही था, लेकिन कई बीमारियों ने उन्हें अपनी चपेट ले लिया जिस कारण उनके सपने अधूरे ही रह गए। एंड्रिला शर्मा को उनका परिवार और सभी चाहने वाले नम आंखों से याद कर रहे हैं।

Goodbye Andrila Sharma

2 बार जीती कैंसर से जंग

एंड्रिला शर्मा बहादुर भी बहुत थी। उन्होंनं दो बार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी थी। एक्ट्रेस ने दूसरी बार कैंसर से जंग जीतने के बाद एक्टिंग में अपना कमबैक किया था। इससे पहले एक्ट्रेस की क्रिटिकल सर्जरी भी हुई थी। कीमोथेरेपी के कई सेशन भी ले चुकी थीं।

इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कैंसर फ्री डिकलेयर कर दिया था। लेकि न एक्ट्रेस की अचानक फिर से तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इस बार खुदा को शायद कुछ और ही मंजूर था। इस कारण एंड्रिला शर्मा आज हमारे बीच नहीं है।

ये भी पढ़ें : इरोटिक वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Priyanka, देखिए फोटोज

ये भी पढ़ें : आलिया भट्‌ट की डिलीवरी सी-सेक्शन के जरिए हुई, पहले भी इन सेलेब्स की हो चुकी है सी सेक्शन डिलीवरी

ये भी पढ़ें : Disha Patani Bikini Photos : दिशा पाटनी ने शेयर की ऐसी फोटोज, सर्दी में होगा गर्मी का अहसास

ये भी पढ़ें : रेस्टोंरेंट के बाहर ब्लू ड्रेस में दिखी Shilpa Shetty, खुले बालों से ढाया कहर

Connect With Us: Twitter Facebook