Bengal Warriors defeated Puneari Paltan 43-23: बंगाल वॉरीयर्स ने पुणेरी पलटन को 43-23 से हराया

0
441

नई दिल्ली। बंगाल वारियर्स ने पुणेरी पलटन को 43-23 से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में एक बड़ी जीत दर्ज की। मनिंदर सिंह ने शानदार रेडिंग की और 14 अंक बना कर बंगाल वारियर्स को जीत दिला दी। मोहम्मद नबीबक्ष ने मनिंदर को अच्छा समर्थन दिया और 8 अंक बनाए। पुणेरी पलटन के लिए पंकज मोहीते ने सबसे ज्यादा 6 अंक बनाए। रिंकू नारवाल ने बंगाल वारियर्स के लिए हाई फाइव पूरा किया और साथ ही पी के एल में 50 टैकल भी पूरे किए। बंगाल वारियर्स ने बेहतरीन शुरुआत की जब मनिंदर सिंह ने दूसरे मिनिट में एक सूपर रेड पूरी कर 4-1 की बढ़त बना ली। पुणेरी पलटन ने पांचवें मिनिट में एक सूपर टैकल मार वापसी की। मैच के 8वें मिनिट में बंगाल वारियर्स ने पुणेरी पलटन को आॅल आउट कर 11-4 की बढ़त बना ली। पहले हाफ में पुणेरी पलटन के रेडर्ज़ का प्रदर्शन थोड़ा ठंडा रहा।

पंकज मोहीते ने दो रेड अंक बनाए परंतु पुणेरी पलटन पहले हाफ में पूरे समय पीछे रहे। मनिंदर सिंह ने एक और सूपर रेड पूरी कर बंगाल वारियर्स को 16-9 की बढ़त दिला दी। पहला हाफ खत्म होने पर बंगाल वारियर्स 18-9 से आगे रहे और मैच पर मजबूत पकड़ बनाए हुए थे।दूसरे हाफ की शुरूआत में ही बंगाल वारियर्स ने पुणेरी पलटन को आॅल आउट कर 24-11 की बढ़त बना ली। मनिंदर सिंह ने अपना सुपर 10 भी पूरा किया और पुणेरी पलटन को मैच में वापिस आने का कोई मौका नहीं दिया। मोहम्मद नबीबक्ष ने 29वें मिनिट में एक सुपर रेड पूरी कर बंगाल वारियर्स को 33-11 की बढ़त दिला दी। पूरे मैच में पुणेरी पलटन वारियर्स के दबाव में रही और उनके रेडर्ज और डिफेन्स कुछ खास नहीं कर पाए। पंकज मोहीते ने पुणेरी पलटन के लिए रेड अंक जोड़े परंतु उन्हें दूसरे रेडर्ज़ से समर्थन नहीं मिला। वारियर्स ने 37वेें मिनट में एक सुपर टैकल मार 21 अंकों की बढ़त बना ली।
पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवस को 24-23 से हराया
नई दिल्ली। एक अन्य रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवस को 24-23 से मात दी। पटना पाइरेट्स के लिए जैदीप ने सात टैकल अंक बनाए और अपनी टीम की जीत की नीव रखी। उनको अच्छा समर्थन युवा खिलाड़ी मोनु से मिला जिन्होंने 5 अंक बनाए। पटना के डिफेन्स ने सुपर टैकल्ज की झड़ी लगा के पूरे मैच में थलाइवस के रेडर्ज़ को काबू में रखा। राहुल चौधरी ने 5 अंक बनाए और पी के एल के इतिहास में 900 रेड पूरे किए। मनजीत छिल्लर ने चार टैकल बनाते हुए लीग में 300 टैकल पूरे किए।