Bengal Violence Update: पश्चिम बंगाल में अभी हिंसा थमी नहीं है। राज्य के हुगली स्थित रिशरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर कल देर रात लोगों के एक समूह ने पथराव किया। इसी के साथ उन्होंने देशी बम फेंके। कुछ उपद्रवियों ने रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों पर पथराव किया और स्टेशन के पास एक वाहन में आग लगा दी जिसके चलते स्टेशन को बंद करना पड़ा। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ताजा हिंसा की ताजा सूचना के बाद दार्जिलिंग में अपने कार्यक्रम को रद्द कर कोलकाता रवाना हो गए।

  • हुगली और आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू
  • अब तक 12 आरोपी अरेस्ट, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

सभी ट्रेनों के संचालन को रोका गया

सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात किया गया है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी स्थानीय और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को कुछ देर के लिए निलंबित करना पड़ा। ईस्टर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कोसिक मित्रा ने बताया कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल और मेल एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को निलंबित किया गया था। हालांकि, अब सेवा फिर से बहाल कर दी गई है।

पथराव में बीजेपी विधायक हुए थे जख्मी

रिशरा शोभायात्रा के दौरान रविवार को पथराव में बीजेपी विधायक बिमान घोष घायल हुए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी के साथ हुगली और आसपास के इलाकों में अब भी धारा 144 लागू है। अब तक हिंसा में शामिल 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को रामनवमी के जश्न के बीच हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों में आग लगा दी गई थी।  जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी।

हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

राज्य सरकार ने हुगली जिले में निषेधाज्ञा जारी इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने हावड़ा में हिंसा को लेकर 5 अप्रैल तक प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। हुगली जिले के रिशरा स्टेशन में पथराव की ताजा घटना पर पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि रिशरा जल रहा है और पूरा राज्य प्रशासन ‘दीघा’ में समुद्र तट की छुट्टी का आनंद ले रहा है।

यह भी पढ़ें :  Weather 4 April 2023 Update: उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में बादल, फिर बारिश के आसार