Updates On West Bengal Violence, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट को लेकर तनाव बरकरार है। मुर्शिदाबाद, मालदा, नॉर्थ 24 परगना और हुगली जिलों में 10 अप्रैल से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और इसमें अब तक पिता-पुत्र समेत तीन लोग मारे जा चुके हैं व कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों में पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बल तैनात किए हैं।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir News: ‘आपरेशन छत्रू’ में 2 और पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए
अब तक 150 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट बैन
उग्र भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। इसके अलावा घरों व दुकानों में तोड़फोड़ कर लूटपाट की जा रही है। अब तक विभिन्न वारदातों में संलिप्त लगभग 150 लोगों गिरफ्तार किया गया है। तनावग्रस्त इलाकों में प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाकर धारा 144 भी लागू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ और उधमपुर में मुठभेड़, 5-6 आतंकी घिरे
केंद्रीय बलों के 1600 जवान तैनात
सूत्रों के अनुसार केंद्र ने बंगाल में तनाव वाले इलाकों में केंद्रीय बलों के 1600 जवान तैनात किए हैं। इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लगभग 300 जवान तैनात हैं। पांच अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं ताकि घटनओं की पुनरावृत्ति न हो। बता दें कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) में याचिका दायर कर हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की थी। हाईकोर्ट ने इसके बाद केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए।
रिपोर्टों को देखकर हम मूकदर्शक नहीं रह सकते : कोर्ट
जस्टिस सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली पीठ ने अधिकारी की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, रिपोर्टों को देखकर हम मूकदर्शक नहीं रह सकते। उन्होंने कहा, जहां भी हिंसा हुई है, वहां केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए जाएं। सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की है।
पिता व बेटे को पीट-पीटकर मार डाला
हिंसक भीड़ ने पिता व बेटे को पीट-पीटकर मार डाला है। दोनों हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाने का काम करते थे। मृतकों में तीसरा युवक को गोली लगी थी। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Bengal Violence: नए वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा, आगजनी और पथराव, 120 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार