Bengal Poll Violence: साउथ 24 परगना जिले में हिंसा, क्रूड बम से हमले में 1 व्यक्ति की मौत

0
284
Bengal Poll Violence
साउथ 24 परगना जिले में फिर हिंसा, क्रूड बम से हमले में एक व्यक्ति की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Bengal Poll Violence, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इसी सप्ताह पंचायत चुनाव होने हैं और इससे पहले राज्य के साउथ 24 परगना जिले के गंगघाटी इलाके में एक बार फिर हिंसा हुई है। मंगलवार रात को आईएसएफ और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थक आपस में भिड़ गए और इस बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर क्रूड बम से हमला किया। झड़प में 17 साल के एक टीएमसी समर्थक इमरान हसन की मौत हो गई।

तीन जुलाई को भी हुई है हत्या, 1 की बम से मौत

बता दें कि इससे पहले तीन जुलाई को साउथ 24 परगना जिले के फुलमलंचा इलाके में टीएमसी उम्मीदवार के 52 वर्षीय पिता व टीएमसी कार्यकर्ता जियारुल मोल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी दिन साउथ 24 परगना जिले में क्रूड बम फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुरुलिया के बोडो इलाके से तीन जुलाई को बंकिम हांसदा नाम के बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला था।

नामांकन के बाद से अब तक 11 लोग मारे गए

बंगाल पुलिस ने तीन जुलाई को बताया था कि नौ जून को जब पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तारीख थी, उसके बाद अलग-अलग वारदातों में 10 लोग मारे गए हैं। यानी ताजा वारदात को लेकर 9 जून के बाद अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

दो जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली मारी

मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज में 2 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ता आरिफ शेख को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उत्तर 24 परगना जिले के हरोआ इलाके में दो जुलाई की रात क्रूड बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया था। पुलिस ने बताया कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.