Hisar News: हरियाणा के हिसार में चोर पकड़ने आई बंगाल की पुलिस टीम पर किया हमला

0
140
Hisar News: हरियाणा के हिसार में चोर पकड़ने आई बंगाल की पुलिस टीम पर किया हमला
Hisar News: हरियाणा के हिसार में चोर पकड़ने आई बंगाल की पुलिस टीम पर किया हमला

पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस किया दर्ज
Hisar News (आज समाज) हिसार: शहर की एक कॉलोनी में बंगाल की पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने का मामला प्रकाश में आया है। बंगाल की पुलिस टीम चोरी के एक केस में हिसार के एक युवक को पकड़ने के लिए आई थी। लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार करने का विरोध किया।

करीब 15 से 20 मिनट तक उनकी छीना-झपटी चली। इसके बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। बंगाल पुलिस के इस आॅपरेशन में हिसार पुलिस भी उनके साथ थी। इस हाथापाई में बंगाल पुलिस के साथ हरियाणा पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। अब पुलिस फिर से आरोपी की तलाश कर रही है।

हिसार की महावीर कॉलोनी की घटना

पुलिस के अनुसार, हिसार की महावीर कॉलोनी में रेड के लिए आज पश्चिम बंगाल से पुलिस यहां पहुंची थी। इसमें 5 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस दल का नेतृत्व प. बंगाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर किशोर कुमार दास कर रहे थे। उन्होंने स्थानीय एचटीएम थाने से संपर्क किया, जिसके बाद 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज एएसआई विनोद कुमार भी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने पहुंचे।

यह टीम दोपहर करीब 1 बजे कॉलोनी में पहुंची और मौके से आरोपी संदीप को दबोच लिया। हालांकि, जब टीम उसे लेकर चल दी उसने हल्ला मचा दिया। इसके बाद आरोपी के परिजन समेत मोहल्ले के लोग जमा हो गए। उन्होंने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया।

मौका देखकर भाग गया आरोपी

लोगों ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस के साथ खींचतान की। पुलिस आरोपी को ले जाने पर अड़ी रही, लेकिन उसके परिजन उसे छुड़ाने की कोशिश करते रहे। यह खींचतान करीब 20 मिनट तक चलती रही। इसी बीच आरोपी मौके से भाग निकला। फिर वह पुलिस के हाथ नहीं आया।

इस खींचतान और हाथापाई में 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार के हाथ पर हल्की चोट आई है। उनकी मरहम-पट्टी करवाई गई है। साथ ही पुलिस ने मारपीट और सरकारी काम बाधा डालने की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश भी कर रही है।

ये भी पढ़ें : Former US President Jimmy Carter : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन