Bengal Panchayat Polls: मणिपुर के बाद बंगाल, महिला प्रत्याशी को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निवस्त्र घुमाया

0
367
Bengal Panchayat Polls

Aaj Samaj (आज समाज), Bengal Panchayat Polls, कोलकाता: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा, इस बीच पश्चिम बंगाल में एक महिला के साथ हिंसा और उसे निर्वस्त्र घुमाने का मामला सामने आया है। जिस महिला के साथ यह वारदात हुई है वह एक ग्राम पंचायत की प्रत्याशी है और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों पर छेड़छाड़ और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप है।

मतदान वाले दिन 8 जुलाई की बताई जा रही वारदात

महिला प्रत्याशी को नग्न घुमाने की वारदात राज्य में इस महीने आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान वाले दिन हावड़ा जिले के पांचला इलाके की बताई जा रही है। पांचला थाने में इस संबंध में एफआइआर दर्ज करवाई गई है। इसमें तृणमूल प्रत्याशी हेमंत राय, नूर आलम, अल्फी एसके, रणबीर पांजा संजू, सुकमल पांजा समेत कई लोगों के नाम हैं।

पूरे गांव में नग्न घुमाया, 40 उपद्रवियों ने मारा-पीटा भी : महिला

महिला प्रत्याशी का आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की और मुझे नग्न होने पर मजबूर किया। आरोपियों ने पूरे गांव में नग्न घुमाया। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि मुझे तृणमूल के लगभग 40 उपद्रवियों ने मारा-पीटा भी। महिला ने कहा है कि मेरी सीने और सिर पर डंडे से वार किया और मुझे मतदान केंद्र से बाहर फेंक दिया गया। सबके सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की। मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

ममता विफल सीएम, बंगाल पर दें ध्यान : बीजेपी

बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी को क्या कोई शर्म है? आपके राज्य सचिवालय से कुछ ही दूरी पर यह वारदात हुई है। आप एक विफल मुख्यमंत्री हैं और आपको अपने बंगाल पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें :   

Connect With Us: Twitter Facebook