Bengal Panchayat Election: सुबह सात बजे मतदान जारी, 24 घंटों में हिंसा में 4 लोगों की मौत

0
211
Bengal Panchayat Election
पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे मतदान जारी, 24 घंटों में हिंसा में चार लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Bengal Panchayat Election, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है और सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बावजूद राज्य में पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है। सभी 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर वोटिंग हो रही है। अलग-अलग इलाकों से आगजनी-हिंसा और बैलेट पेपर जलाने की खबरें आ रही हैं।

  • नौ जून से हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत

मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा वारदातें

सबसे ज्यादा हिंसा और झड़प की खबरें मुर्शिदाबाद जिले से सामने आई हैं। यहां के बेलडांगा और तूफानगंज में आज सुबह एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। ऐसी ही घटना शुक्रवार रात रेजीनगर में हुई। यहां बम विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया। टीएमसी का दावा है कि ये तीनों कार्यकर्ता उनकी पार्टी के थे।

कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या

खारग्राम गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। सुबह मतदान शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बारावीटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई। बता दें राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत चुकी है। 9 जून को नामांकन भरे गए थे।

मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह

वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। कई जगह मतदान शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी लाइनें लग चुकी थीं। साउथ 24 परगना के बसंती इलाके में तो मतदाता बारिश के बीच छाता लेकर खड़े थे। वोटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आई।

9,013 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध हुआ चुनाव

राज्य में ग्राम पंचायत की कुल 73,887 सीटें हैं, जिनमें से 9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। वहीं, भाजपा के 63 उम्मीदवार, कांग्रेस के 40 और उढट के 36 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए थे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.