Bengal News: कोलकाता के सियालदह ईएसआई हॉस्पिटल में लगी भीषण आग

0
98
Bengal News: कोलकाता के सियालदह ईएसआई हॉस्पिटल में लगी भीषण आग
Bengal News: कोलकाता के सियालदह ईएसआई हॉस्पिटल में लगी भीषण आग

West Bengal News, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सियालदह ईएसआई हॉस्पिटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। आनन-फानन में अस्पताल से करीब 80 रोगियों को बाहर निकाला गया। अभी आग की घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है। सूचना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची आगे बुझाने का काम शुरू किया।

  • एक मरीज की मौत 

यह भी पढ़ें : World News: इजराइल पर हमले का ताना-बाना बुनने वाला हमास चीफ सिनवार ढेर

आपातकालीन व अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस भी आग की सूचना प्राप्त होने के बाद अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सुजीत बोस के मुताबिक सुबह लगभग 5.30 बजे आग लगी। उन्होंने बताया कि कई मरीज अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गए हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: जयपुर में प्रसाद वितरण के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 घायल

ज्यादातर रोगियों को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार एक रोगी को धुआं लगने के लिए सांस लेने में समस्या हो रही थी, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बताई गई थी। बाद में उसकी मौत हो गई। सुजीत बोस ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बहुत बहादुरी व फर्ती से काम किया, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना की वजह की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Lawrence Bishnoi Gang: सलमान को फिर दी जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ मांगे