बंगाल सीएम vs राज्यपाल जगदीप धनखड़, ममता बोली-राज्यपाल भ्रष्ट

0
321

ममता बनर्जीऔर बंगाल केराज्यपाल केबीच आरोप प्रत्यारोप नए नहीं है। जब भी ममता बनर्जी को मौका मिलता है वह राज्यपाल पर हमला बोलने से चूकती नहीं है। अब पश्चिम बंगाल की सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”मैंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाने के लिए तीन लेटर लिखे हैं। वह भ्रष्ट व्यक्ति हैं, उनका नाम 1996 के जैन हवाला केस के आरोप पत्र में आया था।’ सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ केबीच आरंभ से ही रिश्तोंमेंतल्खी रही है। ममता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंकहा कि वह प्रचंड बहुमत की सरकार चला रही ंहैं। बावजूद इसके राज्यपाल क्यों हुक्म देते हैं। जबकि राज्यपाल जगदीप धनखड़ की ओर से उनके आरोपों को सिरे से नकार दिया गया और उन्होंने कहा कि ‘आपके गर्वनर पर चार्जशीट नहीं है। इस तरह का कोई दस्तावेज नहीं है। यह झूठ है। मैं एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ से यह उम्मीद नहीं कर सकता। मैंने हवाला चार्जशीट में किसी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है, क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं। राज्यपाल ने यह भी कहा कि उन्होंने बच्चों के दस्ताने नहीं पहने है कि वह कुछ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जो भी बन पड़ेगा अवश्य करेंगे।