Bengal Assembly Election – East Midnapore firefighters, two security personnel injured: बंगाल विधानसभा चुनाव-पूर्वी मिदनापुर मेंचली गोलियां, दो सुरक्षाकर्मी घायल

0
389

पश्चिम बंगाल केविधानसभा चुनावों का पहला चरण आज से आरंभ हो गया। इसके अंतर्गत पांच जिलों की 30 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। बंगाल से वोटिंग आरंभ होने के दो घंटे अंदर ही हिंसक घटनाओं की खबरे आने लगी थीं। पूर्वी मिदनापुर में एक मतदान केंद्र पर गोली चलने की खबर आई। इस मेंवूथ पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियोंकेघायल होने का पता चला। पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्सतामल में सुबह ही वोटिंग आरंभ होने के पहले गोली चली। दोनों ही पार्टियां भाजपा और टीएमसी एक दूसरे पर गड़बड़ी का आरोप लगा रही हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वह अरगोला पंचायत क्षेत्र में लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं टीएमसी के पूर्व नेता जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं, सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधकारी नेकहा कि कईस्थानों पर ईवीएम खराब मिल रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बूथ संख्या संख्या 149 पर मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है। सौमेंदु अधिकारी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाकी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पश्चिमी मिदनापुर से बीजेपी के उम्मीदवार समित दास ने आरोप लगाया है कि ग्रामीण इलाकों में कुछ जगह टीएमसी के लोग अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी कार्यकतार्ओं ने बूथ नंबर 266 और 267 पर 7 से 8 की संख्या में प्रवेश कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की। टीएमसी लोगों को डरा धमका रही है।