आज समाज डिजिटल, अंबाला
Benefits of planting Shami Plant At Home इस दिन ऐसे लगाएं ये पौधे, घर में लगाने से भरी रहेगी धन की तिजोरी जिस व्यक्ति पर शनि का दुष्प्रभाव चल रहा हो, उसे अपने घर में शमी का वृक्ष लगाना चाहिए। शमी के वृक्ष का पूजन करने से शनि ग्रह को शांत किया जा सकता है।
-
कब लगाएं शमी का पौधा Benefits of planting Shami Plant At Home
कहा जाता है कि शमी के पौधे को शनिवार के दिन लगाना शुभ माना जाता है। अगर आप दशहरे के लिए शमी के पेड़ की पूजा करके इसे घर में लगाते हैं तो भी यह बहुत शुभ माना जाता है।
-
शमी के पत्ते फूलों से करें भगवान शिव का अभिषेक Benefits of planting Shami Plant At Home
-
ना करें ये भूल
वास्तुशास्त्र कहता है कि शमी के पौधे को सदा घर के आंगन या बालकनी में लगाएं जहां छत ना हो। इसे घर के अंदर किसी कमरे में नहीं लगाना चाहिए।
-
शमी के पत्ते फूलों से करें भगवान शिव का अभिषेक Benefits of planting Shami Plant At Home
मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को शमी का पेड़ प्रिय है इसलिए रोज भगवान शिव को शमी के पत्ते या फूल अर्पित करने चाहिए, इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
Also Read: शिव-पार्वती का मिलन है महापर्व शिवरात्रि
Also Read: शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल
-
शनि के प्रकोप से बचाता है
Benefits of planting Shami Plant At Home
शमी का पौधा शनि के कोप से भी बचाता है इसलिए अगर घर में किसी पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो घर में शमी का पेड़ लगाना चाहिए। इससे शनि की साढ़ेसाती में राहत मिलती है।हिंदू मान्यताएं कहती हैं कि घर में किसी के विवाह में अनावश्यक देरी हो रही है तो शमी का पौधा लगाने पर शादी के योग बनने लगते हैं। With This Plant, The Vault Will Be Full