- सभी श्रेणियों के नागरिकों के लिए आज भी लगेगा मेला
Aaj Samaj (आज समाज), Benefits Of Government Schemes, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा में गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं चला रखी हैं। इन्हीं योजनाओं के साथ विमुक्त एवं घुमंतू जाति के नागरिकों को जोड़ने के लिए आज नगर पालिका कनीना में एक कैंप का आयोजन किया गया। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कैंप का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से बातचीत की। इस कैंप में 91 नागरिकों ने पंजीकरण कराया।
यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे कैंपों व मेलों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है की अंतिम आदमी तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े इसीलिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में 91 लोगों के आवश्यक दस्तावेज तथा संबंधित 15 विभागों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को भी नगर पालिका कनीना में सभी श्रेणियों के लिए खंड स्तरीय मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।
इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी एयर सिंह, संजय यादव स्टेनो, बिजेंद्र कुमार लिपिक, सतेंद्र, कृष्ण कुमार, ललीता देवी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Shri Krishna School Mahendragarh का जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
यह भी पढ़े : Haryana Agro Export House: हरकोफैड की 32वीं आम सभा का करनाल में हुआ आयोजन
Connect With Us: Twitter Facebook