Benefits Of Government Schemes : मेले में 120 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

0
258
मेले में विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते आमजन ।
मेले में विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते आमजन ।

Aaj Samaj (आज समाज),Benefits Of Government Schemes, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए आज जिला कल्याण कार्यालय की ओर से खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सतनाली के सामुदायिक केंद्र में कैंप का आयोजन किया गया। मेले में 15 विभागों से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए 120 लोगों के आवश्यक दस्तावेज के लिए कार्यवाही की गई।

यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के सहायक अनुसंधान अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे कैंपों व मेलों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है की अंतिम आदमी तक विकास पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े इसीलिए इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार लगातार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।

इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से राम सिंह सहायक, संजय यादव स्टेनो, राजेंद्र शर्मा लिपिक, सत्येंद्र बलाना, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Haryana Central University (HKV), Mahendragarh : हकेवि में क्रिप्टो करेंसी एंड ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

यह भी पढ़े  : Mahendra Singh Dhoni बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर

Connect With Us: Twitter Facebook