Benefits of Fasting
आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Benefits of Fasting : इस संसार में काफी लोग मोटापे से परेशान हैं। अगर वक्त रहते इस पर ध्यान न दें तो खतरा और भी बड़ सकता है। मोटापे के साथ-साथ दूसरी बीमारियों के होने की वजह बन जाती है। ऐसे में व्रत रखना मोटापा कम करने में बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। व्रत के दौरान सॉलिड की जगह लिक्विड्स का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।
व्रत रखने से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है
व्रत रखने से वजन कम होने के साथ ही हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। उपवास के दौरान शरीर खुद को हीलिंग करता है जिससे शरीर की कईं दिक्कतें दूर होती हैं। आप देखेंगे की व्रत के दौरान आपको गैस, एसिडिटी के साथ कब्ज की समस्या भी परेशान नहीं करती है।
बॉडी व्रत के दौरान होती है डिटॉक्स (Fasting Is Important For The Body )
उपवास के दौरान हमारी बॉडी खुद को डिटॉक्सीफाई करने लगती है। इसलिए जितना हो सके व्रत में तरल पदार्थ ही पीना चाहिए। इससे शरीर सही तरह से डिटॉक्सीफाई हो जाता है।
Benefits of Fasting
Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव Beginning of Hindu New Year
Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors
Read Also : नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ से करें मां दुर्गा को प्रसन्न Durga Saptashati