सरसों तेल व दानों के फेस पैक से मिलते हैं फायदे Benefits Of Face Pack Of Mustard

सरसों के बीज कैरोटीन और ल्यूटिन का एक बेहतरीन स्रोत माने जाते हैं, जो आपकी स्किन को फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाने में मदद करते हैं। शहद और चावल का आटा के साथ मिक्स करके एक फेस स्क्रब बना सकती हैं।

0
1028
Benefits Of Face Pack Of Mustard

आज डिजिटल, अम्बाला।
Benefits Of Face Pack Of Mustard : गर्मी का मौसम में स्किन की केयर करने के लिए तरह-तरह के उपाय करने पड़ते हैं, लेकिन घर कि रसोई में से सरसों का तेल व दानों दोनों को ही महिलाएं अपनी कुकिंग में इस्तेमाल करती हैं। लेकिन वास्तव में यह आपकी स्किन के लिए भी उतनी ही लाभदायक है। आप इसके दानों को पीसकर इसका फेस पैक स्किन पर लगाया जा सकता है। यह आपकी स्किन को एक नहीं, बल्कि कई तरह से लाभ पहुंचाता है।

Read Also : गर्मी में कैसे रखें स्किन का ख्याल Take Care Of Skin In Summer

Benefits Of Face Pack Of Mustard

Read Also : लू से बचने के घरेलू उपाय Avoid Heatstroke

बेहतरीन स्क्रब की तरह करता है काम

सरसों को हल्का दरदरा पीसकर स्क्रब के रूप में काम करता है। इसे शहद और चावल का आटा के साथ मिक्स करके एक फेस स्क्रब बना सकती हैं।

Read Also : रोजगार में बाधाएं हो तो ये करे उपाय Obstacles In Employment Do These Measures

एंटी-एजिंग की तरह करता है काम

सरसों के फेस पैक के इस्तेमाल से स्किन अधिक यंगर नजर आती है। दरसअल, सरसों के बीज कैरोटीन और ल्यूटिन का एक बेहतरीन स्रोत माने जाते हैं, जो आपकी स्किन को फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाने में मदद करते हैं।

Read Also : घर पर ही बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम Natural Sunscreen Cream

स्किन को बनाए अधिक ग्लोइंग

अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली अधिक ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो आपको सरसों के फेस पैक को अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं। दरअसल, सरसों आपकी स्किन से टैनिंग और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है।

Read Also : खुद बनायें मनपसंद वेजिटेरियन चीला Make Favorite Vegetarian Cheela

Read Also : दीपक बारे जानें वास्तु टिप्स Vastu Tips For Deepak

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ  

Connect With Us: Twitter Facebook