Ben Stokes reaches first place in ICC all-rounder rankings: बेन स्टोक्स आईसीसी आॅलराउंडर रैंकिंग में पहुंचे पहले स्थान पर

0
229

इंग्लैंड के आॅलराउंडर बेन स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके कारण मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरिज में वापसी की। मैनचेस्टर मेंदूसरा टेस्ट मैच खेला गया जिसमें 113 रनों से जीत दर्ज की और इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली। स्टोक्स को मैन आॅफ द मैच चुना गया और मैच के बाद जारी ताजा आईसीसी टेस्ट आॅलराउंडर्स की रैंकिंग मेंबेन को पहला स्थान मिल गया है। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को पीछे छोड दिया। स्टोक्स बेहतरीन पारी खेली और दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 176 रन की शतकीय पारी और दूसरी पारी में नॉटआउट 78 रनों से योगदान दिया। उन्होंने मैच में तीन विकेट भी झटके थे। स्टोक्स आईसीसी की ताजा टेस्ट आॅलराउंडर रैंकिंग में 497 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जैसन होल्डर को पीछे छोड़ा, जो पिछले 18 महीने से टेस्ट में नंबर एक आॅलराउंडर थे। स्टोक्स 2006 में इंग्लैंड के पूर्व आॅलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद आईसीसी रैंकिंग में टॉप करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं।