बीजिंग: पाक में 9 चीनी इंजीनियरों की मौत, भड़का चीन

0
346
13 killed including nine Chinese engineers
13 killed including nine Chinese engineers

आज समाज डिजिटल, बीजिंग:

पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में एक धमाके में नौ चीनी इंजीनियरों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। यह धमाका एक बस में किया गया। इनमें एक पाकिस्तानी जवान भी शामिल हैं। इस धमाके के बाद पाकिस्तान को करीबी मानने वाला चीन भड़क गया है। उसने पाकिस्तान को शीघ्र कार्रवाई के लिए कहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने कहा कि इस हमले से चीन सदमे हैं और घटना की कड़ी निंदा करता है। उसने इमरान खान से इस पूरे मामले की गहनता से जांच के लिए कहा गया है। चीन ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में ये भी कहा है कि ईमानदारी के साथ चीन के नागरिकों और प्रोजेक्ट की रक्षा की जाए।

बुधवार को सुबह हुआ हमला:

बकौल पाकिस्तानी मीडिया हमला सुबह बुधवार को 7:30 बजे हुआ। बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही थी। बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिकों के हाथ में थी। अचानक बस में ब्लास्ट हुआ। पाकिस्तान ने पहले इस घटना को एक हादसा बताकर छिपाने का प्रयास किया, लेकिन चीनी दूतावास ने इस बात की पुष्टि की है कि यह बम हमला था।

सबसे पहले बाबर अवान ने की पुष्टि

इसके बाद इमरान खान के संसदीय सलाहकार बाबर अवान ने भी बम धमाके की पुष्टि की। अवान ने इसे एक कायराना हमला करार दिया. उधर, पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद इस घटना पर बयान दे सकते हैं।

पाकिस्तान में चीनियों का विरोध:

चीन अरबों डॉलर की सीपीईसी योजना के तहत पाकिस्तान में कई परियोजनाओं को अंजाम दे रहा है। स्थानीय स्तर पर इन परियोजनाओं का विरोध हो रहा है। इस हमले को भी इस नजरिए से देखे जाने की आशंका भी है। कुछ महीने पहले ही क्वेटा में विद्रोहियों ने चीन के राजदूत को निशाना बनाया था। इस मामले में एक होटल को उड़ा दिया था।