Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School Panipat, पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों को तिलक लगाकर नए सत्र का आरंभ किया गया। नए सत्र के पहले दिन स्कूल आने के लिए विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर विद्यालय में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। विद्यालय हमेशा ही विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ -साथ अच्छे संस्कारों को देने के लिए जाना जाता है। तिलक लगाने के पश्चात सभी विद्यार्थियों ने सरस्वती माता को नमन करके अपनी -अपनी कक्षाओं में प्रवेश किया। हिंदी प्रवक्ता बलकार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए नैतिक मूल्यों को अपनाने की सीख दी। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अध्यापकों की सीख से ही विद्यार्थी परिपूर्ण होता है। सभी अध्यापकों ने नए प्रवेश लेने विद्यार्थियों का कक्षा में पुराने विद्यार्थियों से परिचय करवाया। स्कूल प्रबंधक विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी पढ़ाई की शुरूआत तभी अच्छी हो सकती है ज़ब आप जीवन में निरंतरता को अपनाएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास करने से ही सफ़लता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आदर्श विद्यार्थी की प्रथम सीढ़ी अनुशासन है। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।