प्रभजीत सिंह, यमुनानगर :
जिला बाल संरक्षण अधिकारी व बाल कल्याण समिति की टीम ने शहर के मुख्य चौकों पर बच्चों से भीख मंगवा रही तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया है। महिलाए बच्चों से वाहन चालकों को रोककर भीख मंगवा रही थी। बाल संरक्षण अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में तीनों महिलाओं पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी आंचल त्यागी ने शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं अपने बच्चों से चौकों पर भीख मंगवाती है। इस सूचना पर उन्होंने टीम गठित की गई। टीम में जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य पवन बहार, गैर संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत अधिकारी) प्रीती वत्स, लीगल अधिकारी रंजत शर्मा व समाजिक कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह को शामिल किया। टीम ने प्यारा चौक, शहीद भगत सिंह चौक व रेलवे स्टेशन से तीन महिलाओं को बच्चों के साथ भीख मांगते रेस्क्यू किया गया। तीनों महिलाएं बच्चों से चौकों से आने जाने वाले वाहन चालकों से भीख मंगवा रही थी। तीनों महिलाएं गरीब बस्ती रेलवे स्टेशन की रहने वाली हैं। इस दौरान उनकी टीम ने बच्चों को रेस्क्यू कर उनसे बात की और इसकी शिकायत पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीन आरोपित महिलाओं के खिलाफ किशोर न्याय के अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।