Punjab Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश में रंजिशन हमले जारी

0
5
Punjab Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश में रंजिशन हमले जारी
Punjab Panchayat Chunav : पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश में रंजिशन हमले जारी

शनिवार को अमृतसर में महिला की हत्या तो गुरदासपुर में हमला कर तीन को किया घायल

लोग नहीं मान रहे सीएम और चुनाव आयोग की शांति बनाए रखने की अपील

Punjab Panchayat Chunav 2024 (आज समाज), चंडीगढ़/अमृतसर। प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। चुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर को होगा। चुनाव आयोग और सीएम मान लोगों से चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील लगातार कर रहे हैं। लेकिन लोगों पर चुनाव की खुमारी इतनी ज्यादा है कि वे न तो सीएम की अपील मान रहे हैं और न ही चुनाव आयोग की बात। इसी का कारण है कि प्रदेश में हर रोज कहीं न कहीं हिंसक झड़प सुनने और देखने को मिल रही है। जिससे प्रदेश का माहौल भी खराब हो रहा है। ऐसी ही हिंसक झड़पे पिछले सप्ताह प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिली।

अमृतसर के गाव कमासका में रंजिशन हमला, महिला की मौत, दो गंभीर

अमृतसर गांव कमासका में शनिवार को चुनावी रंजिश के चलते शनिवार रात को एक गुट ने हमला कर जहां महिला की हत्या कर दी, इस हमले में दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतका की पहचान कुलदीप कौर और घायलों की पहचान प्रेम सिंह और शमशेर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में कुल 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी तरफ मोगा में दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए। मामूली बहस से शुरू हुआ विवाद कुछ ही समय में गाली गलौच और मारपीट तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस को भीड़ तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी। उधर गुरदासपुर के गांव रसूलपुर में पंच का पर्चा दाखिल करने का विचार कर रहे व्यक्ति पर दूसरी पार्टी के लोगों ने रंजिशन घर में घुसकर हमला कर दिया। जिसमें चार लोगों को चोट आई।

सीएम मान कर चुके लोगों से अपील

प्रदेश में होने जा रहे पंचायती चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाने रखने की अपील की है। सीएम ने प्रदेश की जनता से कहा है कि चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है और पंचायतें लोकतंत्र की नींव हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव एक जरूरी प्रक्रिया है लेकिन चुनाव के दौरान आपसी भाईचारा कायम रखना जरूरी है। मान ने कहा कि प्रदेश की जनता आपसी समझदारी और भाईचारा बनाए रखते हुए सर्वसम्मति से ज्यादा से ज्यादा पंचायतें चुनें। मान ने यह भी घोषणा की है कि सर्वसम्मति से चुनी हुई पंचायतों को विशेष फंड व पुरस्कार दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब के हेडमास्टर्स आज से आईआईएम में सीखेंगे शिक्षण की बारीकियां

यह भी पढ़ें : Stubble Burning Problem : पराली का वैज्ञानिक तरीके से करें प्रबंधन : मान