Before meeting with PM, Mufti said, include Pakistan too: पीएम के साथ बैठक से पहले मुफ्ती ने कहा, पाक को भी शामिल करो

0
334

श्रीनगर। कश्मीर के नेताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात होनी है। बता दें कि यह मुलाकात जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटानेके बाद पहली बार होगी। जिसके ठीक पहले ही जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान का नाम लिया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान को भी बातचीत में शामिल करने की बात कही। यह पहला मौका नहीं है कि मुफ्ती ने पाकिस्तान से बातचीत की बात कही है। उन्होंने मंगलवार को गुपकार गठबंधन के नेताओं से मुलाकात के बाद यह मांग की। महबूबा ने कहा, ‘सरकार दोहा में तालिबान के साथ बातचीत कर रही है। उन्हें मुद्दों के समाधान के लिए पाकिस्तान से भी बातचीत करनी चाहिए।’ बता दें कि मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला के घर हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 जून को पीएम केसाथ बैठक मेंवह शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जम्मू-कश्मीर के नेताओंकेसाथ 24 जून को बैठक होनी है। इस मीटिंग के दौरान गुपकार अलायंस के सदस्य मुजफ्फर शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 और 35 ए को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा और इन्हें हटाए जाने पर हमारा विरोध जारी रहेगा।