Delhi News : नए साल का जश्न मनाने से पहले जान लें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

0
138
Delhi News : नए साल का जश्न मनाने से पहले जान लें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
Delhi News : नए साल का जश्न मनाने से पहले जान लें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी

यदि नियम तोड़े तो महंगा पड़ेगा सेलिब्रेशन, लगेगा भारी भरकम जुर्माना

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। आज वर्ष 2024 की अंतिम संध्या होगी और आज मध्य रात्रि के बाद साल 2025 का आगमन होगा। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए लाखों लोग घरों से बाहर निकलते हैं। लेकिन बहुत से लोग खासकर युवा ऐसे होते हैं जो इस पावन और खुशी के अवसर पर हुड़दंग करते हैं। इससे न केवल नियमों के अवहेलना होती है बल्कि अन्य लोगों का जश्न भी प्रभावित होता है।

दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों को रोकने के लिए खास योजना बनाई है। जिसके चलते भारी-भरकम जुर्माने के साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। यहां पर ध्यान देने योग्य है कि सबसे ज्यादा नियमों की अवहेलना वाहन चलाते समय की जाती है।

दिल्ली पुलिस ने इस तरह की तैयारी

* शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए विभिन्न चैराहों, मार्गों व होटल-पब के पास तैनात किए जाएंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी।
* शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकडने के लिए शराब की मात्रा जानने के लिए एल्कोमीटर के साथ टीमें तैनात।
* वाहनो को टो करने के लिए क्रेन तैनात।
* ट्रैफिक कर्मी की 50 टीमें मोटरसाइकिलों पर पेट्रोलिंग करेंगी।

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ेगा महंगा

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने व शरारत करने वालों को पकड़ने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। सिर्फ नई दिल्ली जिले में 398 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। स्थानीय पुलिस के अलावा पीसीआर यूनिट के पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। ट्रैफिक पुलिस की नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका तय मात्रा से अधिक शराब की मात्रा आने पर पहली बार 1000 रुपये का जुर्माना व एक साल की जेल हो सकती है।

बढ़ता जाएगा जुर्माना

अगर वह दूसरी बार पकड़ा जाता है तो 10 हजार रुपये का जुर्माना व दो साल की सजा हो सकती है। साथ ही खतरनाक ड्राइविंग का भी चालान किया जाएगा। इसके तहत पहली बार 10000 रुपये का चालान के साथ लाइसेंस जब्त किया जाएगा। अगर दूसरी बार पकड़ा जाता है तो 15 हजार रुपये का जुमार्ना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर चालक ने तय मात्रा से ज्यादा शराब पी रखी है तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। अगर चालक ने बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पी रखी है तो वाहन को जब्त कर उसके परिजनों को सूचना दी जाएगी। साथ ही परिजनों को मौके पर बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : लोगों को धोखे का शिकार बना रहे केजरीवाल: बीजेपी

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : आज और कल दिल्ली वासियों को सताएगी सर्दी