श्रद्धालु कावड़ लाने से पहले संबंधित थाना में जमा कराएं दस्तावेज : एसपी

0
283
Before bringing the devotees to Kavad, submit the documents to the concerned police station

प्रभजीत सिंह लक्की यमुनानगर:

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी मोहित हाण्डा ने कावड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवश्यक जानकारी एकत्रित करने हेतू सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए है। इसके साथ ही कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्वालूओं से सहयोग कि अपील की गई है कि कांवड़ लेने जाने से पूर्व सभी श्रद्धालु संबधित थाना में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादी पूर्ण जानकारी देकर जाए, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित प्रदेश की पुलिस से समन्वय स्थापित कर समय रहते समाधान किया जा सके। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा भी ऑनलाईन पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/kavad खोला गया है, इस पर भी रजिस्ट्रेश करवाए। पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

 

अनुमति लेकर ही चलाएं कांवड़ शिविर

कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी। श्रद्धालु हरिद्वार (उत्तराखंड) से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान करेंगे। जिला यमुनानगर यूपी बार्डर से सटा हुआ है। हरियाणा के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के लाखों कावड़ियें यमुनानगर के रास्ते अपने गंतव्य पर पहुंचते है। कावड़ यात्रा के सफल आयोजन व कावड़ियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस की और से समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त करने के प्रयास किये जाएँगे। जिला में कलानौर बॉर्डर से जिन भी मार्गों से कावड़ियें गुजरते है उन सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही मुख्य चौक चोराहो पर बेरिकेटींग करवाई जाएगी। कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार आदि की तरफ जाने वाले कावड़ यात्री कलानौर बॉर्डर से नेशनल हाईवे से होते हुए औरंगाबाद पुल के नीचे दामला रादौर को होते हुए जाएंगे।पंजाब,चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश,अंबाला की तरफ जाने वाले कावड़ यात्री नेशनल हाईवे पर कैल बाईपास को होते हुए अंबाला की तरफ जाएंगे। शहर के बीच का रास्ता बंद रहेगा। जगाधरी छछरौली, प्रताप नगर की तरफ जाने वाले कावड़ यात्री कलानौर पुलिस चौकी के साथ रेलवे मार्ग पुल के नीचे से गांव लापरा होते हुए जगाधरी की तरफ जाएंगे।

 

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट है। प्रमुख मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। कावड़ यात्रा के दौरान भांग व नशा करने और मौज-मस्ती में शोर मचाने वालों पर पुलिस को विशेष ध्यान रखने व यातायात बाधित न होने देने के संबंध में निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का भ्रमण रहेगा। कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए नदी, नहर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। स्पीड लिमिट साइन भी लगाए जाएंगे।
कावड़ यात्रा में इसी प्रकार का कोई हथियार, नुकीले भाले इत्यादी लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाए। ध्वनी प्रदूषण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये निर्देशों की पालना करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा की शांति कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे। जिले में कावड़ियों की सेवा व विश्राम करने के लिए यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाओं व श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाते है। प्रशासन से अनुमति लेकर शिविर लगाए और निर्धारित किये नियमों की पालना करे। सड़क से 20 फुट अंदर शिविर का पंडाल लगाए। पार्किग व्वस्था भी सड़क से दूर रखनी होगी, साथ ही बेरिगेटिंग करवाए। पंडाल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए। महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन