आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

BEd Admission हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने अपने शिक्षा विभाग तथा विश्वविद्यालय से संबंद्घ गवर्नमैंट एडिड महाविद्यालय एवं निजी महाविद्यालयों में दो वर्षीय बीएड तथा बीएड(स्पेशल)प्रोग्राम के लिए दाखिला हेतु शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग तथा गवर्नमेंट एडिड महाविद्यालयों में उक्त कोर्सों के लिए आज से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 8 नवंबर 2021 तक चलेगी

BEd Admission 18 नवंबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन

निजी महाविद्यालयों में 18 नवंबर तक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग व गवर्नमेंट एडिड महाविद्यालयों में 9 नवंबर को तथा निजी महाविद्यालयों में 20 नवंबर को कैटेगरी-वाइज प्रथम मैरिट-लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद, विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग व गवर्नमेंट एडिड महाविद्यालयों में 13 नवंबर को तथा निजी महाविद्यालयों में 24 नवंबर को दूसरी मैरिट-लिस्ट और विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग व गवर्नमेंट एडिड महाविद्यालयों में 18 नवंबर को तथा निजी महाविद्यालयों में 28 नवंबर को तीसरी मेरिट-लिस्ट जारी की जाएगी।

BEd Admission 23 नवंबर से शुरू होंगी कक्षाएं

यह भी बताया कि विश्वविद्यालय से संबंद्घ उक्त सभी महाविद्यालयों में 23 नवंबर 2021 से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।